Mahakal Mandir Ujjain: महाकाल मंदिर में गैर-हिंदुओं की एंट्री पर बवाल, प्रवेश पर जल्द प्रतिबंध की मांग, संदिग्ध गतिविधियों के बाद हिंदू संगठनों ने खोल दिया मोर्चा

Mahakal Mandir Ujjain: महाकाल मंदिर में गैर-हिंदुओं की एंट्री पर बवाल, प्रवेश पर जल्द प्रतिबंध की मांग, संदिग्ध गतिविधियों के बाद हिंदू संगठनों ने खोल दिया मोर्चा

Mahakal Mandir Ujjain: महाकाल मंदिर में गैर-हिंदुओं की एंट्री पर बवाल, प्रवेश पर जल्द प्रतिबंध की मांग, संदिग्ध गतिविधियों के बाद हिंदू संगठनों ने खोल दिया मोर्चा

Mahakal Mandir Non-Hindu Entry Ban/Image Source: Mahakal Mandir

Modified Date: January 30, 2026 / 06:02 pm IST
Published Date: January 30, 2026 6:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उज्जैन में महाकाल को लेकर बड़ा विवाद
  • गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध की मांग
  • हिंदू संगठनों ने खोल दिया मोर्चा

उज्जैन: Mahakal Mandir Ujjain:  उत्तराखंड के चारधाम यात्रा और गंगोत्री धाम में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध की खबरों के बीच अब उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग तेज हो गई है। इस मांग को लेकर महाकाल मंदिर के वरिष्ठ पुजारी महेश शर्मा सहित हिंदूवादी संगठन हिंदू जागरण मंच खुलकर सामने आया है।

चारधाम के बाद अब महाकाल! (Mahakal Temple News)

Mahakal Mandir Ujjain:  महाकाल मंदिर के वरिष्ठ पुजारी महेश शर्मा ने कहा कि यदि कोई गैर-हिंदू सनातन धर्म में आस्था रखता है, तो वह श्रद्धा भाव से मंदिर आ सकता है, लेकिन यदि कोई व्यक्ति केवल घूमने-फिरने या किसी अन्य उद्देश्य से मंदिर में प्रवेश करता है और इससे सनातन धर्म की मर्यादाओं को ठेस पहुंचती है, तो ऐसे लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिर आस्था का केंद्र है, न कि पर्यटन स्थल। इधर, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश पदाधिकारी रितेश माहेश्वरी ने मांग को और व्यापक बताते हुए कहा कि यह व्यवस्था केवल महाकाल मंदिर तक सीमित न रहकर देश के सभी बारह ज्योतिर्लिंगों में लागू की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग घर वापसी कर चुके हैं, उन्हें छोड़कर अन्य गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की मांग (Mahakal Temple Entry Restriction)

Mahakal Mandir Ujjain:  माहेश्वरी ने दावा किया कि वर्ष 2025 में ही हिंदू जागरण मंच ने महाकाल मंदिर परिसर से एक दर्जन से अधिक ऐसे युवकों को पकड़ा था, जो लड़कियों के साथ मंदिर परिसर में पहुंचे थे और जिनकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गई थीं। उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर क्षेत्र पहले से ही संवेदनशील रहा है, ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता बेहद जरूरी है। हिंदू जागरण मंच ने यह भी मांग की है कि महाकाल मंदिर के साथ-साथ उज्जैन के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों काल भैरव मंदिर, मंगलनाथ मंदिर और सांदीपनि आश्रम में भी गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए, ताकि धार्मिक स्थलों की पवित्रता और सुरक्षा बनी रहे। फिलहाल इस मुद्दे पर प्रशासन या महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन मांग के तेज होने से आने वाले दिनों में इस पर बहस और निर्णय की संभावना बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।