Congress Leaders Join BJP: पूर्व सीएम के गढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, दो दिग्गज नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, प्रदेश की राजनीति में हलचल

Congress Leaders Join BJP: पूर्व सीएम के गढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, दो दिग्गज नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, प्रदेश की राजनीति में हलचल

Congress Leaders Join BJP: पूर्व सीएम के गढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, दो दिग्गज नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, प्रदेश की राजनीति में हलचल

Congress Leaders Join BJP/Image Source: IBC24


Reported By: Ajay Dwivedi,
Modified Date: January 30, 2026 / 06:24 pm IST
Published Date: January 30, 2026 6:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आदिवासी गढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका
  • दो दिग्गज नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
  • प्रभावित होकर कांग्रेस नेताओं ने बदला पाला

छिंदवाड़ा: Congress Leaders Join BJP:  आदिवासी अंचल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस के दो वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार उईके और क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके बैसाखू भलावी ने जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव और अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामा।

कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी बीजेपी में शामिल (Chhindwara BJP Joining News)

Congress Leaders Join BJP:  छिंदवाड़ा के आदिवासी अंचल में कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने आज भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया। अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे पदाधिकारियों ने आज जिला भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष शेषराव यादव की मौजूदगी में कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं का हर्रई क्षेत्र में खासा प्रभाव है, जिसका लाभ आगामी दिनों में भाजपा को मिलेगा। वहीं, जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश शाह के नेतृत्व में कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली है। यह भाजपा की नीति और सिद्धांतों का प्रभाव है, जिसके चलते कांग्रेस के नेता लगातार भाजपा से जुड़ रहे हैं। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष और विधायक कमलेश शाह ने कांग्रेस से आए नेताओं को दुपट्टा पहनाकर विधिवत भाजपा की सदस्यता दिलाई।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।