Congress Leaders Join BJP: पूर्व सीएम के गढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, दो दिग्गज नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, प्रदेश की राजनीति में हलचल
Congress Leaders Join BJP: पूर्व सीएम के गढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, दो दिग्गज नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, प्रदेश की राजनीति में हलचल
Congress Leaders Join BJP/Image Source: IBC24
- आदिवासी गढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका
- दो दिग्गज नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
- प्रभावित होकर कांग्रेस नेताओं ने बदला पाला
छिंदवाड़ा: Congress Leaders Join BJP: आदिवासी अंचल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस के दो वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार उईके और क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके बैसाखू भलावी ने जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव और अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामा।
कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी बीजेपी में शामिल (Chhindwara BJP Joining News)
Congress Leaders Join BJP: छिंदवाड़ा के आदिवासी अंचल में कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने आज भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया। अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे पदाधिकारियों ने आज जिला भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष शेषराव यादव की मौजूदगी में कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं का हर्रई क्षेत्र में खासा प्रभाव है, जिसका लाभ आगामी दिनों में भाजपा को मिलेगा। वहीं, जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश शाह के नेतृत्व में कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली है। यह भाजपा की नीति और सिद्धांतों का प्रभाव है, जिसके चलते कांग्रेस के नेता लगातार भाजपा से जुड़ रहे हैं। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष और विधायक कमलेश शाह ने कांग्रेस से आए नेताओं को दुपट्टा पहनाकर विधिवत भाजपा की सदस्यता दिलाई।
यह भी पढ़ें
- महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, घर के अंदर हंसिए से ताबड़तोड़ वार, अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग, इस करीबी पर लगे आरोप
- यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर रेप केस में चौंकाने वाला खुलासा, FIR के बाद युवती ने उठाया ये बड़ा कदम, अब पिता ने बताई पूरी कहानी

Facebook


