ब्रिटेन ने कोविड- 19 रोजगार समर्थन योजना को आगे बढ़ाने की घोषणा की

ब्रिटेन ने कोविड- 19 रोजगार समर्थन योजना को आगे बढ़ाने की घोषणा की

ब्रिटेन ने कोविड- 19 रोजगार समर्थन योजना को आगे बढ़ाने की घोषणा की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: October 22, 2020 2:26 pm IST

लंदन, 22 अक्टूबर (भाषा) ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 से जूझ रहे कारोबारियों को मदद देने वाली ‘रोजगार समर्थन योजना’ की समयसीमा को आगे बढ़ाने की घोषणा की। महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर लॉकडाउन उपायों के बीच वित्त मंत्री ने कंपनियों को अतिरिक्त अनुदान की भी घोषणा की।

आगे आने वाले ‘चुनौतीपूर्ण समय’ को देखते हुए सुनक ने हाउस ऑफ कॉमंस में इन नए उपायों के बारे में बताया। ये उपाय मुख्य रूप से इंग्लैंड के टियर 2 उच्च अलर्ट स्तर वाले क्षेत्रों के लिए है। इसका आशय है कि कंपनियां अपना कारोबार खोल सकती हैं, लेकिन आवाजाही पर अंकुश के बीच उनके लिए परिचालन करना काफी मुश्किल है।

सुनक ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि नए अंकुशों के बाद लोग अपने, अपने परिवार और समुदायों को लेकर चिंतित हैं। मुझे उम्मीद है कि सरकार की ओर से समर्थन बढ़ाए जाने से आगामी महीनों में देश इस स्थिति से निपट सकेगा।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि हमें स्थिति के अनुसार अपने वित्तीय समर्थन कार्यक्रम को आगे बढ़ाना चाहिए। यही हम आज कर रहे हैं। इन बदलावों का मतलब है कि हमारी मदद अधिक लोगों तक पहुंचेगी और हम अधिक रोजगार बचा सकेंगे।’’

भाषा अजय अजय महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में