लंदन, 19 मई (एपी) ब्रिटेन की सरकार ने सोमवार को कहा कि उसने रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने, खाद्य व्यापार को आसान बनाने और सीमा जांच को लेकर यूरोपीय संघ के साथ नए समझौते किए हैं।
प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने कहा कि ये समझौते लालफीताशाही को कम करेंगे, ब्रिटिश अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाएंगे और यूरोपीय संघ के साथ संबंधों को नए सिरे से स्थापित करेंगे।
ब्रिटेन वर्ष 2020 में ही आर्थिक नुकसान का हवाला देते हुए यूरोपीय संघ से अलग हो गया था जिसे ‘ब्रेक्जिट’ कहा जाता है।
दोनों पक्षों के बीच आर्थिक संबंधों को पांच साल बाद स्थापित करने वाले इन समझौतों के तहत एक रक्षा और सुरक्षा साझेदारी पर सहमति बनी है। इससे ब्रिटेन को यूरोपीय संघ के 150 अरब यूरो (170 अरब डॉलर) के रक्षा ऋण कार्यक्रम तक पहुंच मिल सकेगी।
इसके साथ सीमाओं के पार खाद्य व्यापार को आसान बनाने के लिए पशुओं एवं पौधों के उत्पादों पर कुछ जांच हटाने और ब्रिटेन के समुद्री क्षेत्र में यूरोपीय संघ के मछली पकड़ने वाले जहाजों को अनुमति देने वाले समझौते को 12 साल के लिए बढ़ाने पर भी सहमति बनी है।
एपी प्रेम प्रेम अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)