ब्रुकफील्ड इंडिया रीट के आईपीओ को आठ गुना अभिदान मिला
ब्रुकफील्ड इंडिया रीट के आईपीओ को आठ गुना अभिदान मिला
नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (रीट) के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को अंतिम दिन शुक्रवार को आठ गुना अभिदान मिला।
ब्रुकफील्ड इंडिया रीट को 7,62,78,200 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 60,59,44,400 इकाइयों के लिए बोलियां मिलीं।
संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 4.80 गुना अभिदान और अन्य निवेशकों की श्रेणी में 11.78 गुना अभिदान मिला।
यह आईपीओ बुधवार को खुला था और इसके जरिए 3,800 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। ब्रुकफील्ड इंडिया रीट ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 1,710 करोड़ रुपये जुटाए।
ब्रुकफील्ड इंडिया रीट के आईपीओ के लिए बोली की कीमत 274-275 रुपये थी।
इस रीट का मकसद रियल एस्टेट क्षेत्र में किराए की संपत्ति को बाजार पर चढ़ाकर निवेश आकर्षित करना है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



