ब्रुकफील्ड महाराष्ट्र में जीसीसी सुविधा स्थापित करने के लिए एक अरब डॉलर निवेश करेगी: फडणवीस

ब्रुकफील्ड महाराष्ट्र में जीसीसी सुविधा स्थापित करने के लिए एक अरब डॉलर निवेश करेगी: फडणवीस

ब्रुकफील्ड महाराष्ट्र में जीसीसी सुविधा स्थापित करने के लिए एक अरब डॉलर निवेश करेगी: फडणवीस
Modified Date: December 12, 2025 / 05:30 pm IST
Published Date: December 12, 2025 5:30 pm IST

मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि ब्रुकफील्ड राज्य में एक ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) सुविधा स्थापित करने के लिए एक अरब डॉलर (करीब 9,000 करोड़ रुपये) से अधिक का निवेश करेगी।

फडणवीस ने कहा कि जीसीसी के लिए एक औपचारिक समझौते पर जल्द ही हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिससे कुल 45,000 नौकरियां सृजित होंगी। सरकार और ब्रुकफील्ड ने चर्चाओं में एक योजना को अंतिम रूप दे दिया है।

मुख्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, ‘‘ यह (निवेश) एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक होगा। एक ही परियोजना से 45,000 नौकरियां उत्पन्न होंगी।’’

 ⁠

वैश्विक निवेश एवं परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट ने बाद में जारी बयान में कहा कि उसने इस परियोजना के लिए बी एस शर्मा के साथ साझेदारी की है। यह परियोजना मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण(एमएमआरडीए) के साथ एक समझौते के माध्यम से विकसित की जाएगी।

बयान में कहा गया कि यह परियोजना उपनगरीय पवई में छह एकड़ में फैली हुई है। इसमें 2029 तक 20 लाख वर्ग फुट का ‘किराए पर देने योग्य क्षेत्र’ निर्मित किया जाएगा।

इसमें कहा गया कि यह सुविधा एशिया की सबसे बड़ी सुविधा होगी। इसके लिए ब्रुकफील्ड ने एक बहुराष्ट्रीय बैंक के साथ 20 साल की अवधि के लिए पट्टे पर समझौता किया है। जीसीसी की संपूर्ण बिजली आवश्यकताओं को हरित स्रोतों से पूरा किया जाएगा। कंपनी ने पहले ही पुणे में एक बड़े वित्तीय सेवा निगम के जीसीसी के लिए इसी तरह का एक ‘बिल्ड-टू-सूट टावर’ बनवाने का काम शुरू कर दिया है।

ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट ने इस साल मई में कहा था उसका लक्ष्य अगले पांच वर्ष में भारत में अपनी प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियों (एयूएम) को तीन गुना से अधिक बढ़ाकर 100 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाना है।

इस बीच, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने ब्रुकफील्ड के अंकुर गुप्ता (उप-मुख्य निवेश अधिकारी) से मुलाकात की। यह सुविधा उपनगरीय पवई में स्थापित की जाएगी।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में