Durg Hospital News: छत्तीसगढ़ के इस नामी हॉस्पिटल में बड़ा कांड! महिला मरीज को इस हाल में छोड़कर भागा स्टाफ, अब जांच रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Durg Hospital News: छत्तीसगढ़ के इस नामी हॉस्पिटल में बड़ा कांड! महिला मरीज को इस हाल में छोड़कर भागा स्टाफ, अब जांच रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Durg Hospital News/Image Source: IBC24
- श्रेया हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही,
- जिला प्रशासन की कार्रवाई तय,
- महिला मरीज की मौत को छिपाने का मामला,
दुर्ग: Durg Hospital News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा स्थित श्रेया हॉस्पिटल पर प्रशासनिक कार्यवाही लगभग तय है। जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई तीन सदस्यीय टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें साफ तौर पर गंभीर लापरवाही सामने आई है।
श्रेया हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही (Durg Shreya Hospital case)
Durg Hospital News: बता दें, कुछ दिन पूर्व धमधा के श्रेया हॉस्पिटल के स्टाफ ने एक महिला मरीज को भिलाई स्थित शंकराचार्य हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बहाने छोड़कर भाग गया था। श्रेया हॉस्पिटल प्रबंधन ने अपनी यहां हुई मौत को छिपाने के लिए महिला को भिलाई भेजा था। एम्बुलेंस के जरिए महिला मरीज और स्टाफ पहुंचे। जैसे ही शंकराचार्य हॉस्पिटल के डॉक्टर ने महिला की जांच की तो पता चला कि महिला की मृत्यु हो चुकी थी।
जिला प्रशासन की कार्रवाई तय (Chhattisgarh patient death news)
Durg Hospital News: इसके बाद महिला को ले जाने वाला स्टाफ वहीं से फरार हो गया और शंकराचार्य हॉस्पिटल के स्टाफ ने बिना नाम बताए महिला के शव को अज्ञात करार दे दिया। इस घटना से नाराज महिला मरीज के परिजनों ने प्रशासन में शिकायत दर्ज कराई थी। जिला प्रशासन अब रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।

Facebook



