Chhattisgarh Bastar Olympic: आज से बस्तर ओलंपिक की शुरुआत.. हथियार डाल चुके 700 से ज्यादा पूर्व नक्सली भी करेंगे इस खेल आयोजन में शिरकत
बस्तर ओलंपिक की शुरुआत आज से हो रही है, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे।
- बस्तर ओलंपिक की शुरुआत आज से
- 32 विकासखंडों से 3500 खिलाड़ियों का चयन
- प्रतियोगिता 11 से 13 दिसंबर तक आयोजित
Chhattisgarh Bastar Olympic: जगदलपुर: बस्तर ओलंपिक की शुरुआत आज से हो रही है, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे।
8 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम मशाल थामेंगी
इस आयोजन की विशेष बात यह है कि 8 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम ओलंपिक की मशाल उठाएंगी। मैरी कॉम बस्तर के युवाओं का हौसला भी बढ़ाएंगी। समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शामिल होने की संभावना है।
32 विकासखंडों से 3500 खिलाड़ियों का चयन।
Chhattisgarh Bastar Olympic: बस्तर संभाग के 32 विकासखंडों से करीब 3500 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इस बार ओलंपिक में पिछले साल की तुलना में 10 हजार अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में 11 खेलों के 276 विजेता खिलाड़ियों और ऑल ओवर चैंपियन टीम को पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही जिले के एक श्रेष्ठ खिलाड़ी को भी सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता 11 से 13 दिसंबर तक आयोजित
Chhattisgarh Bastar Olympic: यह प्रतियोगिता 11 से 13 दिसंबर तक संभाग मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। बस्तर ओलंपिक के जरिए सामाजिक सद्भाव, पुनर्वास और शांति की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।
आत्मसमर्पित नक्सलियों की भागीदारी
खबर यह भी आ रही है कि, इस आयोजन में आत्मसमर्पित नक्सली भी शामिल होंगे। बताया गया है कि कुल 761 नक्सली इस प्रतियोगिता का हिस्सा ले रहे हैं।

Facebook



