बीएसई ने अप्रैल में सूचीबद्ध कंपनियों के खिलाफ निवेशकों की 253 शिकायतों का निपटारा किया |

बीएसई ने अप्रैल में सूचीबद्ध कंपनियों के खिलाफ निवेशकों की 253 शिकायतों का निपटारा किया

बीएसई ने अप्रैल में सूचीबद्ध कंपनियों के खिलाफ निवेशकों की 253 शिकायतों का निपटारा किया

:   Modified Date:  May 4, 2023 / 07:22 PM IST, Published Date : May 4, 2023/7:22 pm IST

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने अप्रैल में 168 सूचीबद्ध कंपनियों के खिलाफ निवेशकों से मिली 253 शिकायतों का निपटारा किया।

बीएसई ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसने अप्रैल में सक्रिय कंपनियों के खिलाफ 247 शिकायतें निपटाईं जबकि निलंबित कंपनियों के खिलाफ छह शिकायतों का निपटान किया।

इनमें वे शिकायतें भी शामिल हैं जो पूर्व में दायर की गई थीं और उन्हें आगे बढ़ा दिया गया था।

बीएसई ने बताया कि अप्रैल में उसके पास 184 कंपनियों के खिलाफ 401 शिकायतें पहुंचीं। इनमें से 396 शिकायतें सक्रिय कंपनियों के खिलाफ जबकि पांच शिकायतें निलंबित फर्मों के खिलाफ थीं।

निवेशकों ने भुगतान न होने, इक्विटी शेयर नहीं मिलने, कर्ज सुरक्षा नहीं मिलने जैसी शिकायतें बीएसई को की थीं।

जिन कंपनियों के खिलाफ निवेशकों की सबसे ज्यादा लंबित शिकायतें हैं, उनमें डीएस कुलकर्णी डेवलपर्स लिमिटेड, जेके फार्माचेम लिमिटेड, गुजरात नर्मदा फ्लाईएश कंपनी लिमिटेड, गुजरात पेर्सटॉर्प इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टीम लैबोरेटरीज लिमिटेड, ब्लेजन मार्बल्स लिमिटेड, ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड, विलार्ड इंडिया लिमिटेड, राणे कंप्यूटर्स कंसल्टेंसी लिमिटेड और मॉर्डन सिंटेक्स (इंडिया) लिमिटेड शामिल हैं।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)