बीएसई समूह ने चार नए ‘लार्ज-कैप’ घटक सूचकांक पेश किए

बीएसई समूह ने चार नए 'लार्ज-कैप' घटक सूचकांक पेश किए

बीएसई समूह ने चार नए ‘लार्ज-कैप’ घटक सूचकांक पेश किए
Modified Date: December 10, 2025 / 07:29 pm IST
Published Date: December 10, 2025 7:29 pm IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) शेयर बाजार बीएसई की इकाई बीएसई इंडेक्स सर्विसेज ने बुधवार को मोमेंटम, कम उतार-चढ़ाव, मूल्य और गुणवत्ता जैसे कारकों पर आधारित चार नए ‘लार्ज-कैप’ घटक सूचकांकों की शुरुआत की। इससे निवेशकों को विशिष्ट बाजार रणनीतियों की निगरानी करने में मदद मिलेगी।

नए सूचकांक बीएसई लार्ज-कैप संपूर्ण बाजार पूंजीकरण (टीएमसी) सूचकांक पर आधारित हैं और इनमें प्रति शेयर अधिकतम पांच प्रतिशत की भारांक सीमा लागू की गई है।

 ⁠

नए सूचकांकों के नाम बीएसई लार्जकैप 100 मोमेंटम 30, बीएसई लार्जकैप 100 लो वोलैटिलिटी 30, बीएसई लार्जकैप 100 एन्हांस्ड वैल्यू 30 और बीएसई लार्जकैप 100 क्वालिटी 30 हैं।

इन सूचकांकों का इस्तेमाल उपयोग एक्सचेंज में कारोबार करने वाले फंड (ईटीएफ) और सूचकांक कोष जैसी निवेश रणनीतियों में किया जा सकता है।

इसके अलावा इनका उपयोग पीएमएस (पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवा) रणनीतियों, म्यूचुअल फंड योजनाओं और अन्य फंड पोर्टफोलियो का मानक निर्धारित करने में भी किया जा सकता है।

बीएसई इंडेक्स सर्विसेज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशुतोष सिंह ने कहा, ”इस साल की शुरुआत में बीएसई 500 में घटक सूचकांकों की सफलता के बाद, हम लार्ज-कैप में चार नए घटक सूचकांकों की पेशकश कर अपने घटक समूह का विस्तार कर रहे हैं।”

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में