बीएसएनएल ने 5जी फिक्स्ड वायरलेस सेवा में कदम रखा

बीएसएनएल ने 5जी फिक्स्ड वायरलेस सेवा में कदम रखा

बीएसएनएल ने 5जी फिक्स्ड वायरलेस सेवा में कदम रखा
Modified Date: June 20, 2025 / 09:49 pm IST
Published Date: June 20, 2025 9:49 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने घरों में ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करने के लिए 5जी फिक्स्ड वायरलेस सेवा में प्रवेश किया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बीएसएनएल ने इसकी शुरुआत हैदराबाद से की है।

वर्तमान में, रिलायंस जियो और भारती एयरटेल अपने 5जी स्पेक्ट्रम का उपयोग करके 5जी फिक्स्ड वायरलेस सेवा (एफडब्ल्यूए) प्रदान कर रहे हैं।

 ⁠

बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) ए रॉबर्ट जे रवि ने कहा, “क्वांटम 5जी एफडब्ल्यूए दर्शाता है कि भारतीय इंजीनियर किस तरह विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी तैयार कर सकते हैं। यह बीएसएनएल के लिए पहला सिम-रहित, 100 प्रतिशत घरेलू अनुकूलित 5जी एफडब्ल्यूए है। आज केवल एक शुरुआत है। इसके बाद कई और शहरों में शुरू किया जाएगा।

यह सेवा 18 जून को शुरू की गई थी।

बीएसएनएल द्वारा साझा किए गए विवरण के अनुसार, कंपनी सितंबर 2025 तक बेंगलुरु, पुडुचेरी, विशाखापत्तनम, पुणे, ग्वालियर और चंडीगढ़ में प्रायोगिक परियोजना का विस्तार करेगी।

कंपनी शुरुआत में 100 मेगाबिट प्रति सेकंड (एमबीपीएस) प्लान के लिए 999 रुपये और 300 एमबीपीएस प्लान के लिए 1,499 रुपये ले रही है।

दूरसंचार कंपनियां 5जी एफडब्ल्यूए के माध्यम से ग्राहक के परिसर के बाहर एक मॉडेम स्थापित करती हैं और वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा के लिए अपने निकटतम बेस स्टेशन से सिग्नल संचारित करती हैं।

इस प्रौद्योगिकी में कनेक्शन के लिए ऑप्टिकल फाइबर की आवश्यकता नहीं होती।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में