सोना 50 रुपए चढ़ा, चांदी 100 रुपए उतरी, जानिए कीमत

सोना 50 रुपए चढ़ा, चांदी 100 रुपए उतरी, जानिए कीमत

  •  
  • Publish Date - June 25, 2018 / 12:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नई दिल्‍ली। दुनिया भर में मांग कम होने के बाद भी स्थानीय स्तर पर निरंतर लिवाली से दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के भाव में 50 रुपए की तेजी आई। अब यह 31,650 रुपए प्रति दस ग्राम की कीमत पर है। वहीं उठाव कम होने की वजह से चांदी के भाव में 100 रुपए की कमी आई है। अभी चांदी  40,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।

कारोबारियों की मानें तो स्थानीय स्तर पर कारोबारी आभूषणों की मांग को पूरा करने के लिए सोने की लिवाली कर रहे हैं, यही कारण है कि इसके भाव चढ़े हैं। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरावट भी एक कारण है क्योंकि इससे सोने का आयात महंगा हुआ है। वैश्विक बाजार में देखें तो सिंगापुर में सोना 0.20% गिरकर 1,266.30 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं चांदी 0.55% गिरकर 16.33 डॉलर प्रति औंस रही।

यह भी पढ़ें : विधानसभा में फोटो सेशन का बहिष्कार करेगा कांग्रेस विधायक दल

दिल्ली में 99.9% और 99.5% खरा सोना 50-50 रुपए बढ़कर क्रमश: 31,650 रुपए और 31,500 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। बता दें कि पिछले दो कारोबारी सत्र में सोना 30 रुपए मजबूत हुआ था। चांदी 100 रुपए गिरकर 40,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

वेब डेस्क, IBC24