सोना लुढ़का, चांदी फिसली, ये है कीमत

सोना लुढ़का, चांदी फिसली, ये है कीमत

  •  
  • Publish Date - October 26, 2018 / 09:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में कीमती धातुओं में आई तेजी और चिल्हर मांग में कमी के चलते शुक्रवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 35 रुपए सस्ता हो गया। सोना अब 32,590 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया हैवहीं क्वाइन मैन्युफैक्चर्स की ओर से डिमांड कम होने के कारण चांदी भी 100 रुपए सस्ती हो गई। चांदी की कीमत 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

वैश्विक बाजार की बात करें तो लंदन का सोना हाजिर 4.90 डॉलर चढ़कर में 1236.30 डॉलर प्रति औंस रहा। जबकि दिसंबर का अमेरिका सोना वायदा भी 6.10 डॉलर की बढ़ते से 1,238.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसी तरह चांदी में भी तेजी रही और यह 0.06 डॉलर चढ़कर 14.67 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान सरकार आतंकियों पर मेहरबान, आतंकी हाफिज सईद के संगठन प्रतिबंधित सूची से हटे 

कारोबारी जानकारों के मुताबिक डॉलर के नीचे गिरने से सोने को बढ़त मिली है। साथ ही ग्लोबल शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के कारण भी निवेशकों का रुझान सोने में बढ़ा है। 

वेब डेस्क, IBC24