बायजू का छात्रों के डेटाबेस खरीदने के आरोपों से इनकार
बायजू का छात्रों के डेटाबेस खरीदने के आरोपों से इनकार
नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बायजू ने इन आरोपों से इनकार किया है कि उसने छात्रों के डेटाबेस खरीदे हैं। कंपनी ने साफ किया कि वह आंकड़ों के लिए ऐप उपयोगकर्ताओं, स्वयं आने वालों और परामर्श के लिए मिलने वाले अनुरोध पर निर्भर है।
बायजू का बयान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) द्वारा कंपनी को जारी किए गए समन के मद्देनजर आया है।
कंपनी ने बुधवार को कहा, ‘‘बायजू इस आरोप का दृढ़ता से खंडन करती है कि उसने छात्रों के डेटाबेस खरीदे हैं। हम साफतौर से कहते हैं कि हमने कभी कोई डेटाबेस नहीं खरीदा है।’’
बायजू इस समय ग्राहकों की कई शिकायतों का सामना कर रही है, जिनमें उस पर शोषण और धोखा देने के आरोप लगाए गए हैं।
कंपनी ने कहा कि उसके 15 करोड़ से अधिक पंजीकृत छात्र हैं और उसे बाहरी डेटाबेस खरीदने की जरूरत नहीं है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



