Satpura Tiger Reserve: इस जगह पर छिपी थी फरार इंटरनेशनल टाइगर तस्कर, MP की फोर्स ने ऐसे किया गिरफ्तार, 10 साल से चल रही थी फरार
Satpura Tiger Reserve: इस जगह पर छिपी थी फरार इंटरनेशनल टाइगर तस्कर, MP की फोर्स ने ऐसे किया गिरफ्तार, 10 साल से चल रही थी फरार
Satpura Tiger Reserve
भोपाल: Satpura Tiger Reserve मध्यप्रदेश में 10 साल से फरार इंटरनेशनल टाइगर तस्कर यांगचेन लाचुंगपा को गिरफ्तार कर लिया गया है। मध्यप्रदेश की स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (STSF) और वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) की जॉइंट टीम ने यांगचेन लाचुंगपा को माइनस 7 डिग्री तापमान पर चीन सीमा के पास से दबोचा है।
Satpura Tiger Reserve मिली जानकारी के अनुसार, यांगचेन पिछले 10 साल से फरार थी और 2015 में सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व में हुए बाघ-पेंगोलिन शिकार केस की मुख्य आरोपी थी। टीम ने माइनस 7 डिग्री तापमान में कई घंटे की घेराबंदी की और आखिरकार सिक्किम के मंगन इलाके से उसे पकड़ लिया। जिसके बाद अब उसे मध्यप्रदेश लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उसे पकड़ने के लिए टीम कई महीनों से उसके मूवमेंट पर नजर रख रही थी। बाघ व अन्य पशुओं के अंगों की तस्करी करने वाली यांगचेन लाचुंगपा अपने ठिकाने बदलती रहती थी। उसे अभी सिक्किम से गिरफ्तार किया गया है।
कुख्यात वन्य तस्कर जयय तामंग उसका पति था जिसने भारत से नेपाल व तिब्बत होते हुए चीन तक वन्य जीवों के अंगों की तस्करी की थी। ये दोनों अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह से जुड़े थे। इस कार्रवाई में 31 सदस्यीय इंटरनेशनल नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। गिरोह के सभी सदस्य पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, और यांगचेन इस नेटवर्क की आखिरी कड़ी थी। यह वही गिरोह है जिसके खिलाफ इंटरपोल ने भी रेड नोटिस जारी किया था।

Facebook



