कैम्स ने 2,240 करोड़ रुपये के आईपीओ की घोषणा की, एनएसई बेचेगा पूरी हिस्सेदारी | CAMS announces IPO worth Rs 2,240 crore, NSE to sell full stake

कैम्स ने 2,240 करोड़ रुपये के आईपीओ की घोषणा की, एनएसई बेचेगा पूरी हिस्सेदारी

कैम्स ने 2,240 करोड़ रुपये के आईपीओ की घोषणा की, एनएसई बेचेगा पूरी हिस्सेदारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : September 16, 2020/12:59 pm IST

मुंबई, 16 सितंबर (भाषा) म्यूचुअल फंड के लिए पंजीयक और हस्तांतरण एजेंट (आरटीए) के रूप में काम करने वाले कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (कैम्स) ने बुधवार को अपने 2,240 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की घोषणा की।

कंपनी ने बताया कि निर्गम के जरिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की सहायक कंपनी एनएसई इन्वेस्टमेंट्स 1,82,46,600 इक्विटी शेयर या 37.4 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने की पेशकश करेगी। निर्गम के लिए बोली दायरा 1,229 रुपये से 1,230 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है। मूल्य के शीर्ष स्तर पर इससे कुल 2,242 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी।

निवेशकों को बेची जा रही यह पूरी हिस्सेदारी एनएसई के पास है और निर्गम के जरिए ऐसे कोई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे, जिससे कंपनी के पास पूंजी आए।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अनुज कुमार ने कहा कि एनएसई ने कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी को बेचने का फैसला किया है। यह फैसला बाजार नियामक सेबी के आदेश के चलते किया गया, जिसमें एनएसई से अपनी हिस्सेदारी को कम करने के लिए कहा गया था।

कंपनी ने कहा कि निर्गम 21 सितंबर को खुलेगा और 23 सितंबर को बंद होगा। इससे पहले एंकर निवेशकों की हिस्सेदारी की बिक्री 18 सितंबर को शुरू होगी।

बयान के मुताबिक योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए आधा निर्गम आरक्षित है, जबकि खुदरा निवेशकों के लिए 35 प्रतिशत और गैर-संस्थागत बोलीदाताओं के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित है। कर्मचारियों के लिए 1.82 लाख शेयर आरक्षित किए गए हैं और उन्हें ये शेयर 10 प्रतिशत छूट के साथ मिलेंगे।

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers