केनरा बैंक के निदेशक मंडल ने बॉन्ड के जरिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाने को दी मंजूरी

केनरा बैंक के निदेशक मंडल ने बॉन्ड के जरिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाने को दी मंजूरी

केनरा बैंक के निदेशक मंडल ने बॉन्ड के जरिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाने को दी मंजूरी
Modified Date: May 31, 2024 / 05:18 pm IST
Published Date: May 31, 2024 5:18 pm IST

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में बॉन्ड के जरिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है। इस पूंजी का उपयोग कारोबार वृद्धि के लिए किया जाएगा।

इस संबंध में निर्णय शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया।

केनरा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि बैंक के निदेशक मंडल ने बासेल तीन मानकों के अनुरूप अतिरिक्त टियर-1 बॉन्ड (इक्विटी पूंजी) के जरिए 4,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी है। यह बाजार की स्थितियों तथा आवश्यक अनुमोदन के अधीन है।

 ⁠

बैंक ने बताया कि इसके अलावा बासेल तीन मानकों वाले टियर दो बॉन्ड के जरिए 4,500 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने को भी मंजूरी दी गई है।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में