केनारा बैंक को पूंजी बाजार से 9,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिये बोर्ड की मंजूरी

केनारा बैंक को पूंजी बाजार से 9,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिये बोर्ड की मंजूरी

केनारा बैंक को पूंजी बाजार से 9,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिये बोर्ड की मंजूरी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: May 28, 2021 11:06 am IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र का केनारा बैंक चालू वित्त वर्ष के दौरान इक्विटी और रिणपत्रों के जरिये पूंजी बाजार से 9,000 करोड़ रुपये जुटायेगा। बैंक के निदेशक मंडल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

बैंक ने नियामकीय सूचना में इसकी जानकारी दी है। उसने कहा है कि बैंक के निदेशक मंडल ने 28 मई 2021 को हुई बैठक में वर्ष 2021- 22 के लिये पूंजी जुटाने के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। इसके तहत शेयर और रिणपत्रों को जारी कर 9,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई जायेगी।

इसमें कहा गया है कि पूंजी जुटाने के इस कार्यक्रम के तहत पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये 2,500 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी जुटाई जायेगी। इसके अलावा 4,000 करोड़ रुपये की राशि बेसल-तीन अनुपालन वाले अतिरिक्त टीयर-एक बांड ( चिर स्थायी) जारी कर जुटाये जायेंगे शेष 2,400 करोड़ रुपये की राशि बेसल-तीन अनुपालन वाले अतिरिक्त टीयर-दो बांड (मियादी) जारी कर जुटाई जायेगी।

 ⁠

बैंक ने कहा कि इन रिण पत्रों को जरूरी मंजूरियों के साथ बाजार की परिस्थिति के मुताबिक जारी किया जायेगा।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में