Panna Viral Video: अफसरों के नाम पर आशा कार्यकर्ताओं के साथ सुपरवाइजर कर रहे थे ऐसा काम, कैमरे में कैद हो गई पूरी करतूत, आप भी देखे वीडियो
पन्ना जिले के गुनौर से महिला और बाल विकास विभाग का एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। आशा कार्यकर्ताओं से मीटिंग के बहाने अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Panna Viral Video/ Image Source ; IBC24
- पन्ना जिले के गुनौर में आशा कार्यकर्ताओं से मीटिंग के बहाने अवैध वसूली का मामला।
- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जिसमें सुपरवाइजर पैसे लेते दिखाई दे रहे हैं।
- महिला और बाल विकास अधिकारी ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान।
Panna Viral Video: पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के गुनौर से महिला और बाल विकास विभाग को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां आशा कार्यकर्ताओं से मीटिंग के नाम पर अवैध रूप से पैसे वसूल किए जाने का आरोप लगा है। आशा कार्यकर्ताओं से विभाग के अफसरों को पैसे देने के नाम पर वसूली की गई है। इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सुपरवाइजर द्वारा आशा कार्यकर्ताओं से पैसे लेते हुए देखा जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
मीटिंग के बहाने होती थी वसूली
Panna Viral Video मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला गुनौर थाना क्षेत्र का है। आशा कार्यकर्ताओं को मीटिंग में बुलाकर उनसे विभिन्न बहानों से रिश्वत ली जाती थी। इस अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ तो मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला और बाल विकास अधिकारी ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिकारी का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इन्हें भी पढ़ें:
- New Rules From 1 January 2026: पैन-आधार, क्रेडिट स्कोर से लेकर गैस की कीमतों तक! 1 जनवरी हो रहे ये बड़े बदलाव, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा प्रभाव?
- OnePlus Nord 6 Launch Date: अब फोन चलेगा हफ्तों, OnePlus Nord 6 में मिलेगी सुपर-पॉवर! 9000mAh बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च, लीक हुए सभी फीचर्स
- Nissan Gravite 2026: भारत में टेस्टिंग के दौरान Nissan Gravite कैमरे में कैद! लीक तस्वीरें दिखा रही दमदार डिजाइन और फीचर्स

Facebook



