Jabalpur GST Raid: विभाग की रेड पड़ते ही कारोबारियों में हड़कंप! इतने जगहों पर चल रही छापेमारी, कईयों ने तुरंत पैसा जमा किया
जबलपुर में GST विभाग ने 6 बड़ी मैटल स्क्रैप फर्मों पर छापेमारी की। जांच में टैक्स चोरी के बड़े सबूत मिले, 2 फर्मों से 45 लाख रुपये जमा कराए गए, जबकि बाकी फर्मों पर कार्रवाई अभी जारी है।
Jabalpur GST Raid/ Image Source: IBC24
- जबलपुर में GST विभाग ने 6 बड़ी मैटल स्क्रैप फर्मों पर छापामार कार्रवाई की।
- यूनिक ट्रेड एंड कंपनी, निखिल इंटरप्राइजेज, मधु श्री मेटल और महाकाल मेटल पर कार्रवाई अभी जारी।
- जांच के दौरान टैक्स चोरी के बड़े सबूत सामने आए; 2 फर्मों से 45 लाख रुपये जमा कराए गए।
Jabalpur GST Raid: जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में जीएसटी विभाग ने मैटल स्क्रैप कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने एक साथ 6 बड़ी फर्मों पर दबिश देकर छापामार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद पूरे शहर के व्यापारिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। फर्मों में जाँच के दौरान बड़ी टैक्स चोरी सामने आई है। अधिकारियों ने ततकाल प्रभाव से 2 फर्मों से 45 लाख रु करवाए गए जमा वहीँ 4 फर्मों पर कार्यवाई जारी है।
Jabalpur GST Raid: मिली जानकारी के अनुसार, जीएसटी विभाग ने अचानक 6 फर्मो पर दबिश दी। जाँच के दौरान मैटल स्क्रैप के कारोबार में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के पुख्ता सबूत मिले हैं। विभाग ने कार्रवाई के दौरान तत्काल प्रभाव से 2 फर्मों से 45 लाख रुपये का टैक्स जमा करवा लिया है। वहीं, यूनिक ट्रेड एंड कंपनी , निखिल इंटरप्राइजेज,मधु श्री मेटल,महाकाल मेटल पर विभाग की कार्यवाई जारी है।
इन्हें भी पढ़ें:
- New Rules From 1 January 2026: पैन-आधार, क्रेडिट स्कोर से लेकर गैस की कीमतों तक! 1 जनवरी हो रहे ये बड़े बदलाव, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा प्रभाव?
- OnePlus Nord 6 Launch Date: अब फोन चलेगा हफ्तों, OnePlus Nord 6 में मिलेगी सुपर-पॉवर! 9000mAh बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च, लीक हुए सभी फीचर्स
- Nissan Gravite 2026: भारत में टेस्टिंग के दौरान Nissan Gravite कैमरे में कैद! लीक तस्वीरें दिखा रही दमदार डिजाइन और फीचर्स

Facebook



