केनरा बैंक का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 3,905 करोड़ रुपये पर

केनरा बैंक का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 3,905 करोड़ रुपये पर

केनरा बैंक का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 3,905 करोड़ रुपये पर
Modified Date: July 25, 2024 / 04:26 pm IST
Published Date: July 25, 2024 4:26 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जून में समाप्त पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 3,905 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। फंसे कर्ज में कमी से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।

बेंगलुरु मुख्यालय वाले बैंक का गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 3,535 करोड़ रुपये था।

 ⁠

बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 34,020 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में 29,823 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक की ब्याज आय बढ़कर 28,701 करोड़ रुपये हो गई, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 25,004 करोड़ रुपये थी।

केनरा बैंक की शुद्ध ब्याज आय छह प्रतिशत बढ़कर 9,166 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में यह 8,666 करोड़ रुपये थी।

बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 3.05 प्रतिशत से घटकर 2.90 प्रतिशत पर आ गया।

केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक के. सत्यनारायण राजू ने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि भविष्य में एनआईएम में सुधार होगा और यह 2.95 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा।’’

संपत्ति की गुणवत्ता के मामले में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 30 जून, 2024 तक कुल अग्रिम पर घटकर 4.14 प्रतिशत रह गईं, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अंत तक 5.15 प्रतिशत थीं। बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 1.24 प्रतिशत रह गया, जो पिछले वर्ष की पहली तिमाही के अंत में 1.57 प्रतिशत था।

इससे बैंक का खराब कर्ज के लिए प्रावधान घटकर 2,171 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में यह 2,418 करोड़ रुपये था।

बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात मामूली रूप से बढ़कर 16.28 प्रतिशत हो गया। 30 जून, 2023 को यह 16.24 प्रतिशत था।

इसका प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) 1.18 प्रतिशत सुधरकर 89.22 प्रतिशत हो गया।

राजू ने कहा कि बैंक का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष के अंत तक 90 प्रतिशत पीसीआर को पार करना है।

पूंजी जुटाने की योजना के बारे में पूछे जाने पर राजू ने कहा कि निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष में 8,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में