केनरा बैंक ने कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर 0.10 प्रतिशत बढ़ाई

केनरा बैंक ने कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर 0.10 प्रतिशत बढ़ाई

  •  
  • Publish Date - July 6, 2022 / 06:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने कोष की सीमान्त लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.10 प्रतिशत की वृद्धि की है। नई दरें बृहस्पतिवार से लागू होंगी।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि एक साल की एमसीएलआर दर को बढ़ाकर 7.50 प्रतिशत कर दिया गया है, जो सात जुलाई से लागू होगी। एक साल की एमसीएलआर के आधार पर ही ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज मसलन वाहन ऋण, व्यक्तिगत ऋण और आवास ऋण की दरें तय होती हैं। अभी एक साल की एमसीएलआर दर 7.40 प्रतिशत है।

एक दिन से लेकर छह माह की एमसीएलआर के लिए नई दरें 6.75 से 7.45 प्रतिशत होंगी।

बैंक की रेपो से जुड़ी ऋण दर (आरएलएलआर) को भी 7.30 से बढ़ाकर 7.80 प्रतिशत किया गया है। ये दरें भी सात जुलाई से लागू होंगी।

भाषा अजय अजय रमण

रमण