सलमान खान के घर पर गोलीबारी करने के मामले में दोनों हमलावरों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

सलमान खान के घर पर गोलीबारी करने के मामले में दोनों हमलावरों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

  •  
  • Publish Date - May 8, 2024 / 09:03 PM IST,
    Updated On - May 8, 2024 / 09:03 PM IST

मुंबई, आठ मई (भाषा) मुंबई की एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी करने के आरोप में गिरफ्तार दो लोगों को बुधवार को 27 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) मामलों की विशेष अदालत ने एक अन्य आरोपी सोनूकुमार बिश्नोई की न्यायिक हिरासत भी 27 मई तक बढ़ा दी।

सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल को तड़के कथित तौर पर पांच गोलियां चलाने वाले सागर पाल और विक्की गुप्ता को पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद अदालत में पेश किया गया था।

मामले की जांच कर रही अपराध शाखा ने आरोपियों की हिरासत की मांग नहीं की लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अदालत से तीनों आरोपियों को नवी मुंबई की तलोजा जेल भेजने का अनुरोध किया।

न्यायाधीश ने सहमति जताते हुए कहा कि 27 मई को आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश किया जाए।

पाल व गुप्ता को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था जबकि बिश्नोई और अनुज थापन को पंजाब से गिरफ्तार किया गया। बिश्नोई और थापन ने हमलावरों को हथियारों की कथित तौर पर आपूर्ति की थी।

थापन ने एक मई को पुलिस हवालात के शौचालय मेंकथित तौर पर आत्महत्या की थी।

मामले में पांचवें आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया और वर्तमान में वह 13 मई तक पुलिस हिरासत में है। पुलिस के मुताबिक, इस घटना के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ था और इसका मकसद मुंबई में ‘डर फैलाना’ था।

सभी आरोपियों पर मकोका के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव