वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूंजीगत व्यय 11 प्रतिशत बढ़कर 11.11 लाख करोड़ रुपये: सीतारमण |

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूंजीगत व्यय 11 प्रतिशत बढ़कर 11.11 लाख करोड़ रुपये: सीतारमण

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूंजीगत व्यय 11 प्रतिशत बढ़कर 11.11 लाख करोड़ रुपये: सीतारमण

:   Modified Date:  February 1, 2024 / 12:01 PM IST, Published Date : February 1, 2024/12:01 pm IST

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2024-25 के लिए देश का पूंजीगत व्यय 11 प्रतिशत बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये या सकल घरेलू उत्पाद का 3.4 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है।

उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में पूंजीगत व्यय तीन गुना होने से आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन पर कई गुना प्रभाव पड़ा है।

मंत्री ने कहा कि भारतीय विमानन कंपनियों ने 1,000 नए विमानों का ठेका दिया है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)