कैप्री ग्लोबल कैपिटल का दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 99.4 प्रतिशत बढ़कर 255 करोड़ रुपये पर
कैप्री ग्लोबल कैपिटल का दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 99.4 प्रतिशत बढ़कर 255 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी कैप्री ग्लोबल कैपिटल लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दोगुना होकर 255 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से आय बढ़ने के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है।
कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में कंपनी को 128 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
आलोच्य तिमाही में कैप्री ग्लोबल की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 47.80 प्रतिशत बढ़कर 510 करोड़ रुपये हो गई। यह एक साल पहले की समान तिमाही में 345 करोड़ रुपये थी।
वहीं कुल शुद्ध आय दिसंबर, 2025 को समाप्त तिमाही में 65.8 प्रतिशत बढ़कर 751 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले इसी तिमाही में 453 करोड़ रुपये थी।
कंपनी की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) आलोच्य तिमाही में 47.1 प्रतिशत बढ़कर 30,406 करोड़ रुपये हो गईं जो एक साल पहले की समान तिमाही में 20,674 करोड़ रुपये थी।
कैप्री ग्लोबल कैपिटल के प्रवर्तक और प्रबंध निदेशक राजेश शर्मा ने कहा, ‘‘स्थिर मार्जिन, उच्च-प्रतिफल वाले उत्पादों से अधिक योगदान, शुल्क-आधारित आय में अच्छी वृद्धि और हमारे विस्तारित नेटवर्क के कारण तिमाही के दौरान लाभ में सुधार हुआ।’’
भाषा
रमण प्रेम अजय
अजय

Facebook


