कैशरिच ने वेल्थऐप के म्यूचुअल फंड वितरण कारोबार का अधिग्रहण किया
कैशरिच ने वेल्थऐप के म्यूचुअल फंड वितरण कारोबार का अधिग्रहण किया
नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) प्रौद्योगिकी आधारित संपत्ति कंपनी कैशरिच ने मंगलवार को कहा कि उसने वेल्थऐप के म्यूचुअल फंड वितरण कारोबार का अधिग्रहण किया है।
कंपनी ने हालांकि इस अधिग्रहण की राशि का ब्यौरा नहीं दिया, लेकिन कहा कि इससे भारत में निवेश ऐप के रूप में कैशरिच की उपस्थिति मजबूत होगी।
कंपनी ने इस अधिग्रहण के लिए ब्रिटेन स्थिति अपने मौजूदा निवेशक से इक्विटी वित्तपोषण हासिल किया है।
इस अधिग्रहण के बाद कैशरिच के उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़कर दो लाख के करीब हो जाएगी।
भाषा पाण्डेय मनोहर
मनोहर

Facebook



