सीबीआईसी ने हवाई परिवहन के लिए कंटेनरों के आयात की प्रक्रिया को सरल बनाया

सीबीआईसी ने हवाई परिवहन के लिए कंटेनरों के आयात की प्रक्रिया को सरल बनाया

  •  
  • Publish Date - April 25, 2025 / 07:37 PM IST,
    Updated On - April 25, 2025 / 07:37 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शुक्रवार को हवाई मालवहन में इस्तेमाल होने वाले कंटेनरों यानी यूएलडी के अस्थाई आयात की प्रक्रिया को सरल कर दिया जिससे कारोबारी सुगमता को बढ़ावा मिलेगा।

यूनिट लोड डिवाइस (यूएलडी) कंटेनर का उपयोग विमान पर यात्रियों एवं कार्गो सामान लादने और उसे सुरक्षित करने के लिए किया जाता है।

इस सुविधा के तहत विमान वाहक या एयर कंसोल एजेंट यूएलडी का सीमा शुल्क क्षेत्र के बाहर अस्थायी रूप से आयात कर सकते हैं लेकिन उन्हें तय अवधि में उसका वापस निर्यात करना होगा।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सीमा शुल्क क्षेत्र के बाहर यूएलडी की आवाजाही के लिए अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप सीबीआईसी ने यह व्यवस्था की है।

इसके अलावा, सीबीआईसी ने 24 अप्रैल से सभी पारगमन गतिविधियों के लिए पारगमन परमिट शुल्क माफ करने का भी फैसला किया है।

सीबीआईसी ने कहा कि हवाई परिवहन और पारगमन गतिविधियों में दी गई यह सुविधा वित्त वर्ष 2025-26 के बजट भाषण की घोषणाओं के अनुरूप है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम