सीबीआरई इंडिया को चालू वर्ष में संपत्ति प्रबंधन कारोबार में 20 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद

सीबीआरई इंडिया को चालू वर्ष में संपत्ति प्रबंधन कारोबार में 20 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद

सीबीआरई इंडिया को चालू वर्ष में संपत्ति प्रबंधन कारोबार में 20 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: October 19, 2020 12:39 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट परामर्श कंपनी सीबीआरई इंडिया को कोविड-19 महामारी के बावजूद चालू वर्ष के दौरान अपने संपत्ति प्रबंधन कारोबार में 20 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है। कंपनी इसके लिए आवासीय परिसर और लघु एवं मध्यम उद्योगों को लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है।

सीबीआरई ने हाल ही में एक मंच ‘सुविधा प्रबंधन (फैसिलिटी मैनेजमेंट) कंपास’ मंच पेश किया है। इसका मकसद लघु और मध्यम उद्योगों (एसएमई) की परिसंपत्तियों का प्रबंधन वैश्विक मानकों के अनुरूप करने में उनकी मदद करना है।

सीबीआरई के वैश्विक कार्यस्थल एवं संपत्ति प्रबंधन के प्रबंध निदेशक (भारत, पश्चिमी एशिया और उत्तरी अफ्रीका) राजेश पंडित ने कहा, ‘‘ कंपनी सुविधा और संपत्ति प्रबंधन सेवाओं के लिए मांग में वृद्धि देख रही है। जिस तरह से लोगों का पूरा ध्यान सुरक्षा और स्वास्थ्य पर है संगठन भी लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर ज्यादा निवेश कर रहे हैं।’’

 ⁠

पंडित ने पीटीआई-भाषा से कहा कि हमें इस कारोबार में कम से कम 20 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।

उन्होंने कहा कि आवासीय परिसरों ने प्रबंधन का काम आउटसोर्स करना शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में इस श्रेणी के वृद्धि करने की उम्मीद है। इसी तरह लोग अब संगठित सुविधा प्रबंधन कंपनियों के लाभ को समझ रहे हैं। इसलिए भविष्य में इस क्षेत्र के भी वृद्धि करने का अनुमान है।’’

वर्तमान में सीबीआरई इंडिया अपने संपत्ति प्रबंधन कारोबार के तहत कुल 39 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्रफल का प्रबंधन करती है।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में