Minister Prahlad Patel News: एमपी सरकार के दो साल हुए पूरे, मंत्री प्रहलाद पटेल ने जनता के सामने पेश किया काम-काज का रिपोर्ट कार्ड, देखें आप भी
Minister Prahlad Patel News: श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने विभागों के कार्यों के बारे में जानकारी दी।
Minister Prahlad Patel News/Image Credit: IBC24 X Handle
- मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार को दो साल पूरे हो चुके हैं।
- सभी मंत्री अपने विभागों का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं।
- मंत्री प्रहलाद पटेल बे अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड पेश किया।
Minister Prahlad Patel News: भोपाल: मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार को दो साल पूरे हो चुके हैं। इसी के साथ सरकार के गठन को भी दो साल पूरे हो गए हैं। सरकार के गठन के दो साल पुरे होने पर सरकार के सभी मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने-अपने विभागों के दो साल में कार्यों और उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश का रहे हैं। इसी कड़ी में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने विभागों के कार्यों के बारे में जानकारी दी।
मंत्री प्रहलाद पटेल ने दी दो सालों के काम-काज की जानकारी
Minister Prahlad Patel News: मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि, मां नर्मदा को हम जीवित इकाई मानते है पिछले अनुभव से हमने सीखा है। नर्मदा जी के किनारे पौधे लगाने के लिए आसपास फैंसिंग लगी होना अनिवार्य है। नर्मदा किनारे हम आश्रय स्थल बनायेंगे उसके लिए शर्त है 2 एकड़ जमीन हो जिसने आधा एकड़ में प्लांटेशन हो। मंत्री पटेल ने कहा कि, श्मशान की भूमि पर अतिक्रमण है तो हम उसे मुक्त करवाएंगे और आसपास फैंसिंग कराएंगे। 2026 तक हमने समय सीमा रखी है और पांचवे वित्त का पैसा हमने लगाया है।
मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत हुआ 2,333 करोड़ का भुगतान
Minister Prahlad Patel News: मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि, सरकार के गठन के दो वर्ष पूरे हुए है। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गत लाखों श्रमिकों ने लाभ प्राप्त किया कई सामाजिक सुरक्षा भुगतान किए गए। विगत 2 वर्ष में 1,07,536 प्रकरणों में 2,333 रुपए करोड़ का भुगतान किया गया। । श्रम स्टार रेटिंग शुरू की है इसमे पर्यावरण का ध्यान रखेगा ओर श्रमिको के हित मे काम करेगा उसे स्टार रेटिंग दी जायेगी। मंत्री ने आगे बताया कि, पीतमपुर मंडीदीप उज्जैन में कारखाने के सेफ्टी अधिकारी एवं मानव संसाधन अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। महिलाओं के नाइट शिफ्ट में काम करने की अनुमति देने के लिए आवश्यक शर्तों के साथ अधिसूचना जारी की गई।
पंचायत भवन और अटल ग्राम सेवा सदन के लिए राशि हुई स्वीकृत
Minister Prahlad Patel News: मंत्री प्रहलाद पटेल ने आगे बताया कि, कारखाने में 14 खतरनाक प्रक्रिया में गर्भवती और स्थान पर करने वाली महिलाओं को छोड़कर बाकी सभी महिलाओं को कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई। पंचायत भवन के लिए 2772 और अटल ग्राम सेवा सदन के लिए 922.20 की स्वकृति दी गई। पंचायत भवन का निर्माण तीन मंजिले का किया जाएगा।
नर्मदा परिक्रमा पथ बनेगा भवन
नर्मदा परिक्रमा पथ पर आसरा स्थल के लिए 10 करोड़ से ज्यादा की राशि से स्वीकृति मिली। 20 से 25 किलोमीटर के बीच में नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए आवश्यक भवन बनेगा। तामिया और भीमबेटका के पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए 2 करोड रुपए की राशि मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के माध्यम से स्वीकृति मिली है। जल गंगा सर्वेक्षण अभियान 2025 में SIPRI सॉफ्टवेयर को बनाया गया।
मनरेगा का नाम बदलने पर क्या बोले मंत्री पटेल?
Minister Prahlad Patel News: मनरेगा का नाम बदलने पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि, मैं भारत सरकार का अभिनंदन करता हूं उन्होंने मनरेगा का नाम जी राम जी रखा और 125 दिन रोजगार की गारंटी दी है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- PM Modi with Opposition: पीएम मोदी और प्रियंका गांधी का ये वीडियो कर देगा आपको हैरान.. ख़त्म हुआ संसद का सत्र फिर बैठे साथ, खुद देखें..
- Epstein Files Update Photos: एपस्टीन सेक्स स्कैंडल में एक और बड़ा खुलासा, अब सामने आई 68 तस्वीरें, बिल गेट्स समेत कई दिग्गज हस्तियों के नाम आए सामने
- Statesville Plane Crash Viral Video: विमान हादसे ने दिया बड़ा दर्द.. इस मशहूर कार रेसर समेत पूरा परिवार ख़त्म, प्लेन क्रैश का वीडियो भी आया सामने

Facebook



