केंद्रीय कर्मचारी हो जाएं सावधान..! अटेंडेंस पर आया बड़ा फैसला, सरकार ने लागू किया ये नया नियम

Big decision on the attendance of central employees केंद्रीय कर्मचारियों की उपस्थिति पर आया बड़ा फैसला, सरकार ने लागू किया ये नया नियम

केंद्रीय कर्मचारी हो जाएं सावधान..! अटेंडेंस पर आया बड़ा फैसला, सरकार ने लागू किया ये नया नियम

Center asks all departments to ensure attendance of employees through Aadhaar-enabled biometric system

Modified Date: June 24, 2023 / 06:56 pm IST
Published Date: June 24, 2023 6:53 pm IST

Big decision on the attendance of central employees

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों से कहा है कि वे अनिवार्य रूप से आधार-एनेबल्ड बायोमेट्रिक प्रणाली के जरिए अपनी अटेंडेंस दर्ज करें। सरकारी विभागों और कर्मचारियों की ओर से ढिलाई देखे जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि कुछ कर्मचारी रजिस्टर्ड होने के बावजूद अटेंडेंस दर्ज नहीं कर रहे हैं।

Read More: Rubber Farming In Chhattisgarh: केरल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के इस जिले में होगी रबर की खेती, शुरू हुआ ये खास प्रयोग 

समीक्षा के दौरान पाया गया कि भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में तैनात बड़ी संख्या में कर्मचारी अपनी उपस्थिति इस सिस्टम के माध्यन से नहीं कर रहे हैं। इसलिए यह फैसला लिया गया है कि मंत्रालय/विभाग/संगठन (MDOs) यह सुनिश्चित करेंगे कि वहां तैनात कर्मचारी AEBAS (आधार-एनेबल्ड बायोमेट्रिक प्रणाली ) का इस्तेमाल कर अटेंडेंस दर्ज करें।

 ⁠

Read More: इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने जा रहीं कई धमाकेदार फिल्म-वेब सीरीज 

जारी आदेश में कहा गया कि आदतन देर से आने और ऑफिस से जल्दी जाने को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और नियमों के तहत इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए। आदेश में कहा गया है कि दिव्यांग कर्मचारियों के संबंध में, विभाग कम ऊंचाई पर या उनके डेस्क पर आसानी से पहुंच योग्य मशीनों को उपलब्ध कराएगा। कोविड-19 के प्रसार के दौरान, एईबीएएस पर अटेंडेंस दर्ज करना लंबे समय तक के लिए निलंबित रहा था। सरकारी विभागों और उन कर्मचारियों की ओर से ढिलाई के बाद यह कदम उठाया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में