सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत बढ़कर 1,213 करोड़ रुपये
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत बढ़कर 1,213 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 33 प्रतिशत बढ़कर 1,213 करोड़ रुपये रहा।
बैंक का जुलाई-सितंबर 2024 में शुद्ध लाभ 913 करोड़ रुपये रहा था।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कुल कारोबार 14.43 प्रतिशत बढ़कर 6.45 लाख करोड़ रुपये से 7.38 लाख करोड़ रुपये हो गया। कुल जमा राशि 13.40 प्रतिशत बढ़कर 4.44 लाख करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 3.92 लाख करोड़ रुपये थी।
जुलाई-सितंबर तिमाही में सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 3.01 प्रतिशत रही जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 4.59 प्रतिशत थी।
भाषा निहारिका रमण
रमण

Facebook



