केंद्र ओडिशा से छह लाख टन और चावल खरीदेगा: मंत्री

केंद्र ओडिशा से छह लाख टन और चावल खरीदेगा: मंत्री

केंद्र ओडिशा से छह लाख टन और चावल खरीदेगा: मंत्री
Modified Date: January 1, 2026 / 08:37 pm IST
Published Date: January 1, 2026 8:37 pm IST

भुवनेश्वर, एक जनवरी (भाषा) ओडिशा के खाद्य आपूर्ति मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र, राज्य से छह लाख टन और चावल खरीदने के लिए राजी हो गया है।

राज्य सरकार केंद्र से अधिशेष चावल खरीदने की अपील कर रही है क्योंकि गोदाम भरे हुए हैं।

पात्रा ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार अप्रैल तक ओडिशा से पांच लाख टन उसना चावल समेत छह लाख टन चावल खरीदने के लिए राजी हो गई है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य के पास सात लाख टन अधिशेष चावल है। इसलिए, बचा हुआ एक लाख टन चावल नीलामी के जरिए बेचा जाएगा।’’

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र आमतौर पर ओडिशा से लगभग 50 लाख टन चावल खरीदता है।

पात्रा ने कहा कि 30 में से 18 जिलों में धान की खरीद चल रही है और राज्य ने चालू खरीफ सत्र के दौरान लगभग 2.30 लाख किसानों से 10.50 लाख टन धान खरीदा है।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने खरीदे गए धान के लिए किसानों को एमएसपी और कच्चे माल को लेकर सहायता के तौर पर कुल 2,350 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।’’

पात्रा ने कहा कि धान की खरीद मार्च तक जारी रहेगी और सरकार सभी पंजीकृत किसानों से धान खरीदेगी।

बुधवार शाम को हुई एक समीक्षा बैठक के दौरान, मंत्री ने अधिकारियों को सभी पारदर्शी तरीके अपनाकर खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने गड़बड़ियों के आरोपों पर उचित कार्रवाई करने पर भी जोर दिया।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में