चीन की अर्थव्यवस्था उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहली तिमाही में 5.3 प्रतिशत बढ़ी

चीन की अर्थव्यवस्था उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहली तिमाही में 5.3 प्रतिशत बढ़ी

  •  
  • Publish Date - April 16, 2024 / 09:58 AM IST,
    Updated On - April 16, 2024 / 09:58 AM IST

हांगकांग, 16 अप्रैल (एपी) चीन की अर्थव्यवस्था ने पहली तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जनवरी-मार्च तिमाही में 5.3 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ी। यह विश्लेषकों के करीब 4.8 प्रतिशत के अनुमान से अधिक है। पिछली तिमाही की तुलना में वृद्धि दर 1.6 प्रतिशत बढ़ी।

चीन की अर्थव्यवस्था कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रभावों से उबरने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। मांग में मंदी और संपत्ति संकट के कारण इसकी वृद्धि प्रभावित हुई है।

औद्योगिक उत्पादन पहली तिमाही में सालाना आधार पर 6.1 प्रतिशत अधिक रहा और खुदरा बिक्री 4.7 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ी।

नीति निर्माताओं ने चीन की अर्थव्यवस्था का बल देने के लिए कई राजकोषीय और मौद्रिक नीति उपाय किए हैं।

चीन ने 2024 के लिए पांच प्रतिशत का महत्वाकांक्षी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि लक्ष्य रखा है।

भाषा निहारिका

निहारिका