जुलाई में चीन के निर्यात में दो अंकों की गिरावट

जुलाई में चीन के निर्यात में दो अंकों की गिरावट

जुलाई में चीन के निर्यात में दो अंकों की गिरावट
Modified Date: August 8, 2023 / 12:17 pm IST
Published Date: August 8, 2023 12:17 pm IST

बीजिंग, आठ अगस्त (एपी) चीन का निर्यात जुलाई में सालाना आधार पर 14.5 प्रतिशत गिर गया। इसके साथ ही सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी पर आर्थिक मंदी को दूर करने का दबाव बढ़ गया है।

सीमा शुल्क विभाग के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में निर्यात 14.5 प्रतिशत घटकर 281.8 अरब डॉलर रह गया। इससे पहले जून में निर्यात 12.4 प्रतिशत घटा था।

समीक्षाधीन अवधि में कमजोर घरेलू मांग के चलते आयात सालाना आधार पर 12.4 प्रतिशत गिरकर 201.2 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया। इससे पिछले महीने यह 6.8 प्रतिशत घटा था।

 ⁠

देश का व्यापार अधिशेष एक साल पहले के रिकॉर्ड उच्च स्तर से 20.4 प्रतिशत घटकर 80.6 अरब डॉलर रह गया।

एपी पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में