चीन में कारखाना गतिविधि में जून में मामूली सुधार

चीन में कारखाना गतिविधि में जून में मामूली सुधार

चीन में कारखाना गतिविधि में जून में मामूली सुधार
Modified Date: June 30, 2025 / 11:56 am IST
Published Date: June 30, 2025 11:56 am IST

बैंकॉक, 30 जून (एपी) अमेरिका के आयात पर उच्च शुल्क को कुछ समय के लिए टालने के फैसले से चीन में कारखाना गतिविधि में जून कुछ सुधार हुआ, लेकिन समग्र गतिविधि अब भी धीमी रही। सोमवार को जारी एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई।

राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, क्रय प्रबंधक सूचकांक मई में 49.5 से बढ़कर 49.7 हो गया।

क्रय प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) की भाषा में 50 से ऊपर अंक का मतलब गतिविधियों में विस्तार से और 50 से कम का आशय संकुचन से होता है।

 ⁠

अन्य खबरों में जापान और कोरिया में भी इसी प्रकार के रुझान दर्शाए गए।

जापान में विनिर्माण उत्पादन मई में 0.5 प्रतिशत बढ़ा, जो विश्लेषकों के 3.5 प्रतिशत वृद्धि के अनुमान से काफी कम है।

दक्षिण कोरिया की सरकार ने बताया कि मई में उसके ‘‘सभी उद्योगों’’ के उत्पादन में पिछले साल की तुलना में 2.9 प्रतिशत की गिरावट आई। कंप्यूटर चिप का उत्पादन दो प्रतिशत कम हुआ है। अप्रैल में 4.1 प्रतिशत की गिरावट के बाद वाहनों का उत्पादन मई में सालाना आधार पर 2.3 प्रतिशत कम हुआ है।

एपी निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में