क्रोनॉक्स लैब का आईपीओ तीन जून को खुलेगा, 129-136 रुपये का मूल्य दायरा तय |

क्रोनॉक्स लैब का आईपीओ तीन जून को खुलेगा, 129-136 रुपये का मूल्य दायरा तय

क्रोनॉक्स लैब का आईपीओ तीन जून को खुलेगा, 129-136 रुपये का मूल्य दायरा तय

:   Modified Date:  May 29, 2024 / 06:09 PM IST, Published Date : May 29, 2024/6:09 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) खास तरह के रसायन बनाने वाली कंपनी क्रोनॉक्स लैब साइंसेज ने अपने तीन जून को खुलने वाले आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 129-136 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

कंपनी की तरफ से बाजार नियामक सेबी के समक्ष दाखिल दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, तीन-दिन का निर्गम पांच जून को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशकों के लिए बोली 31 मई को एक दिन के लिए खुलेगी।

प्रस्तावित निर्गम में प्रवर्तक जोगिंदर सिंह जसवाल, केतन रमानी और प्रीतेश रमानी अपने पास मौजूद 95.7 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) कर रहे हैं।

मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से कंपनी को 130.15 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है।

वडोदरा स्थित क्रोनॉक्स खास तरह के रसायन बनाती है। इसके उत्पाद विविध उपयोगों के लिए उद्योगों की एक विस्तृत श्रृंखला में उपयोग किए जाते हैं।

निर्गम का आधा हिस्सा पात्र संस्थागत खरीदारों, 35 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15 प्रतिशत हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)