सिप्ला का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 41.34 प्रतिशत बढ़कर 998 करोड़ रुपये पर
सिप्ला का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 41.34 प्रतिशत बढ़कर 998 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) दवा कंपनी सिप्ला लिमिटेड ने भारत और अमेरिकी बाजारों में अच्छी वृद्धि के दम पर अप्रैल-जून तिमाही में 998.07 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है जो सालाना आधार पर 41.34 प्रतिशत अधिक है।
सिप्ला ने बुधवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 706.14 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का परिचालन से कुल एकीकृत राजस्व जून तिमाही में 6,328.89 करोड़ रुपये रहा जबकि साल भर पहले यह 5,375.19 करोड़ रुपये था। इस अवधि में इसका कुल व्यय पिछले साल के 4,504.06 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,090.58 करोड़ रुपये रहा।
सिप्ला ने कहा कि उसका भारतीय कारोबार पहली तिमाही में 11.6 प्रतिशत बढ़कर 2,772 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2,483 करोड़ रुपये था।
कंपनी का उत्तर अमेरिका का कारोबार भी इस अवधि में 52 प्रतिशत उछलकर 1,822 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,199 करोड़ रुपये था।
वहीं, यूरोपीय एवं उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों में उसका कारोबार 8.3 प्रतिशत बढ़कर 779 करोड़ रुपये हो गया।
सिप्ला के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (वैश्विक) उमंग वोहरा ने तिमाही नतीजों पर संतोष जताते हुए कहा, ‘‘हम आगामी तिमाहियों में वृद्धि के लिए एक मजबूत आधार स्थापित करने की दिशा में काम जारी रखने को लेकर उत्साहित हैं।’’
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



