Jhiram Valley Attack: जेपी नड्डा–रमन सिंह के ‘नार्को टेस्ट’ की मांग, कांग्रेस ने इस बड़े हत्याकांड का सच लाने के लिए जरूरी बताया

Jhiram Valley Attack: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हालिया बयान के बाद सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस बयान को सीधे तौर पर सवालों के घेरे में लेते हुए पलटवार किया है।

Jhiram Valley Attack: जेपी नड्डा–रमन सिंह के ‘नार्को टेस्ट’ की मांग, कांग्रेस ने इस बड़े हत्याकांड का सच लाने के लिए जरूरी बताया
Modified Date: December 23, 2025 / 05:07 pm IST
Published Date: December 23, 2025 5:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जेपी नड्डा के हालिया बयान के बाद सियासी बयानबाज़ी तेज
  • दीपक बैज ने जेपी नड्डा के बयान को गंभीर बताया
  • झीरम घटना के समय जेपी नड्डा भाजपा के प्रदेश प्रभारी : दीपक बैज

रायपुर/जगदलपुर: Jhiram Valley massacre, झीरम घाटी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर छत्तीसगढ़ की राजनीति में उबाल देखने को मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हालिया बयान के बाद सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस बयान को सीधे तौर पर सवालों के घेरे में लेते हुए पलटवार किया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने जेपी नड्डा के बयान को गंभीर बताते हुए कहा कि यदि भाजपा नेताओं के पास झीरम कांड से जुड़े ठोस सबूत हैं, तो उनकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। दीपक बैज ने मांग की है कि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का नार्को टेस्ट कराया जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

दीपक बैज ने यह भी याद दिलाया कि वर्ष 2013 में झीरम घटना (Jhiram Valley massacre) के समय जेपी नड्डा भाजपा के प्रदेश प्रभारी थे। ऐसे में यदि वे आज इस घटना को लेकर दावे कर रहे हैं, तो उनके पास इससे जुड़े प्रमाण अवश्य होने चाहिए। कांग्रेस का कहना है कि इतने संवेदनशील मामले में केवल राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि तथ्यात्मक जांच जरूरी है।

 ⁠

रायपुर में झीरम पीड़ितों की संयुक्त PC

Jhiram Valley massacre इधर रायपुर में झीरम कांड के पीड़ितों ने संयुक्त PC की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विधायक अनीता शर्मा , कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेदू , शिव सिंह ठाकुर मौजूद थे।

जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कल एक आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कांग्रेस की नक्सलियों से सांठगांठ की बात कही थी। झीरम कांड के समय कांग्रेसी नक्सलियों को सूचना दे रहे थे यह भी उन्होंने कहा था।

इस पर पलटवार करते हुए पीड़ितों ने कहा कि झीरम कांड (Jhiram Valley massacre) में सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को और भाजपा का फायदा हुआ । पीड़ित मलकीत सिंह गेदू ने बताया कि घटना के समय वहां सुरक्षा बिल्कुल नहीं थी, एक बार फिर उन्होंने आरोप लगाया कि ये सुपारी किलिंग थी। आरोप लगाया कि कलेक्टर एलेक्स पाल को भी भाजपा सरकार में एक बड़ी डील के तहत नक्सलियों से छुड़वाया गया था।

जेपी नड्डा, रमन सिंह, मुकेश गुप्ता का नार्को टेस्ट कराने की मांग

जेपी नड्डा जी को लगता है कि कांग्रेसियों का नक्सलियों के साथ सांठगांठ है तो किसी भी एजेंसी से जांच करवा लें केंद्र में उनकी सरकार है। उन्होंने इस मामले में जेपी नड्डा, रमन सिंह,मुकेश गुप्ता का नार्को टेस्ट कराने की मांग की।

पूर्व विधायक अनीता शर्मा ने कहा कि जेपी नड्डा आरोप लगा रहे हैं, तो उन्हें सबूत पेश करना चाहिए और अगर उनके पास सबूत नहीं है तो माफी मांगना चाहिए। इस तरह का बयान देना शहीद परिवारों का अपमान है, इससे काफी तकलीफ होती है, उन्हें इस मामले में राजनीति नहीं करना चाहिए।

झीरम कांड (Jhiram Valley massacre) को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग अब और तेज होती नजर आ रही है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासत और गरमाने के आसार हैं।

इन्हे भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com