सिप्ला का मुनाफा दूसरी तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़कर 1,155.37 करोड़ रुपये |

सिप्ला का मुनाफा दूसरी तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़कर 1,155.37 करोड़ रुपये

सिप्ला का मुनाफा दूसरी तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़कर 1,155.37 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  October 27, 2023 / 03:05 PM IST, Published Date : October 27, 2023/3:05 pm IST

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) दवा कंपनी सिप्ला लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में उसका कर पश्चात एकीकृत लाभ 44.9 प्रतिशत बढ़कर 1,155.37 करोड़ रुपये हो गया।

सिप्ला लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 797.41 करोड़ रुपये का कर पश्चात एकीकृत लाभ दर्ज किया था।

समीक्षाधीन तिमाही में उत्पादों की बिक्री से एकीकृत कुल आय 14.41 प्रतिशत बढ़कर 6,589.22 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 5,759.28 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसका कुल खर्च 8.43 प्रतिशत बढ़कर 5,260.24 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष समान अवधि में 4,851.13 करोड़ रुपये था।

भाषा पाण्डेय निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)