सिप्ला का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 1,222 करोड़ रुपये पर

सिप्ला का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 1,222 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2025 / 03:08 PM IST
,
Published Date: May 13, 2025 3:08 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) दवा कंपनी सिप्ला का बीते वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 1,222 करोड़ रुपये रहा है।

सिप्ला ने मंगलवार को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना शेयर बाजार को दी। एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 939 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

सिप्ला ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय बढ़कर 6,730 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 6,163 करोड़ रुपये थी।

समूचे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी ने 5,272 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो 2023-24 के 4,122 करोड़ रुपये की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक है।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का परिचालन राजस्व एक साल पहले के 25,774 करोड़ रुपये से बढ़कर 27,548 करोड़ रुपये हो गया।

इस बीच, सिप्ला के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 13 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश और कंपनी के 90 साल पूरे होने पर तीन रुपये प्रति शेयर के विशेष लाभांश को मंजूरी दी है। इस तरह दो रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर कुल लाभांश 16 रुपये हो गया है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)