सिप्ला का तीसरी तिमाही का मुनाफा 32 प्रतिशत बढ़कर 1,068 करोड़ रुपये पर |

सिप्ला का तीसरी तिमाही का मुनाफा 32 प्रतिशत बढ़कर 1,068 करोड़ रुपये पर

सिप्ला का तीसरी तिमाही का मुनाफा 32 प्रतिशत बढ़कर 1,068 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  January 22, 2024 / 08:37 PM IST, Published Date : January 22, 2024/8:37 pm IST

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) दवा बनाने वाली सिप्ला लि. का एकीकृत मुनाफा चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 32.25 प्रतिशत बढ़कर 1,068.41 करोड़ रुपये रहा।

सिप्ला लिमिटेड ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले की इसी अवधि में 807.83 करोड़ रुपये का एकीकृत मुनाफा कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 13.66 प्रतिशत बढ़कर 6,603.81 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले इसी अवधि में 5,810.09 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि दिसंबर तिमाही में उसका कुल खर्च 8.78 प्रतिशत बढ़कर 5,119.81 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्तवर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 4,706.47 करोड़ रुपये था।

तीसरी तिमाही में सिप्ला की कुल आय 14.58 प्रतिशत बढ़कर 6788.44 करोड़ रुपये हो गयी।

तिमाही के दौरान, औषधि क्षेत्र से कंपनी की आय 6,365.06 करोड़ रुपये और नए उद्यमों से 280.51 करोड़ रुपये रही।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)