सिप्ला का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 78.7 प्रतिशत बढ़कर 931.87 करोड़ रुपये पर |

सिप्ला का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 78.7 प्रतिशत बढ़कर 931.87 करोड़ रुपये पर

सिप्ला का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 78.7 प्रतिशत बढ़कर 931.87 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  May 10, 2024 / 07:49 PM IST, Published Date : May 10, 2024/7:49 pm IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) प्रमुख दवा कंपनी सिप्ला लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा बिक्री में तेजी रहने से मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 78.7 प्रतिशत बढ़कर 931.87 करोड़ रुपये हो गया।

सिप्ला लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी गई एक सूचना में कहा कि एक साल पहले की अवधि में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 521.51 करोड़ रुपये रहा था।

समीक्षाधीन तिमाही में एकीकृत परिचालन आय 6,163.24 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 5,739.3 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में सिप्ला का कुल खर्च 5,153.31 करोड़ रुपये रहा जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 4,946.14 करोड़ रुपये था।

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में सिप्ला का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 4,153.72 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2022-23 में 2,832.89 करोड़ रुपये था।

इस दौरान कंपनी की परिचालन आय भी बढ़कर 25,774.09 करड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले यह 22,753.12 करोड़ रुपये थी।

सिप्ला लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं वैश्विक मुख्य कार्यपालक अधिकारी उमंग वोहरा ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का राजस्व 25,000 करोड़ रुपये की सीमा को पार कर गया, जबकि परिचालन मार्जिन भी पहली बार 6,000 करोड़ रुपये को पार कर गया।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)