सिप्ला का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 1,298 करोड़ रुपये पर

सिप्ला का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 1,298 करोड़ रुपये पर

सिप्ला का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 1,298 करोड़ रुपये पर
Modified Date: July 25, 2025 / 03:13 pm IST
Published Date: July 25, 2025 3:13 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) दवा कंपनी सिप्ला का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 1,298 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने बताया कि उसका मुनाफा भारत, यूरोप और अफ्रीका में बिक्री में मजबूत वृद्धि से बढ़ा है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका मुनाफा 1,178 करोड़ रुपये रहा था।

 ⁠

सिप्ला ने शुक्रवार को बयान में कहा कि उसकी कुल परिचालन आय बढ़कर 6,957 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,694 करोड़ रुपये थी।

सिप्ला के प्रबंध निदेशक और वैश्विक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उमंग वोहरा ने कहा कि उसका ‘वन-इंडिया’ कारोबार जून तिमाही में छह प्रतिशत की सालाना दर से बढ़ा है।

कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में भारतीय बाजार में उसकी बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 3,070 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,898 करोड़ रुपये थी।

जून तिमाही में उत्तरी अमेरिका में बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत घटकर 1,933 करोड़ रुपये रह गई।

उभरते बाजारों और यूरोप में पहली तिमाही में सिप्ला की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 861 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 779 करोड़ रुपये रही थी।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में