उड़ान परिचालन की निगरानी कर रहे हैं नागर विमानन अधिकारी

उड़ान परिचालन की निगरानी कर रहे हैं नागर विमानन अधिकारी

उड़ान परिचालन की निगरानी कर रहे हैं नागर विमानन अधिकारी
Modified Date: May 8, 2025 / 10:23 pm IST
Published Date: May 8, 2025 10:23 pm IST

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) सुरक्षा बलों द्वारा बृहस्पतिवार शाम को भारी सुरक्षा वाले जम्मू हवाई अड्डे के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद नागर विमानन अधिकारी देश के विभिन्न हिस्सों में उड़ान परिचालन की निगरानी कर रहे हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम जम्मू शहर में विस्फोट जैसी आवाजें सुनकर दहशत फैल गई। सुरक्षा बलों ने यहां भारी सुरक्षा वाले हवाई अड्डे के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखे।

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हवाई अड्डे पर हमला हुआ है या नहीं, जहां भारतीय वायुसेना का स्टेशन भी स्थित है।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) उड़ान परिचालन पर नजर रख रहे हैं।

एक सूत्र ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर फिलहाल उड़ान परिचालन सामान्य है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर देश के विभिन्न भागों में लगभग 27 हवाई अड्डे बंद हैं। इसके तहत सशस्त्र बलों ने बुधवार को पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए। यह हमले पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में किए गए थे। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में