बिहार की सभी पंचायतों में 15 एकड़ में होगी संकुल आधारित खेती: कृषि मंत्री
बिहार की सभी पंचायतों में 15 एकड़ में होगी संकुल आधारित खेती: कृषि मंत्री
पटना, पांच जनवरी (भाषा) बिहार सरकार किसानों की आय को तेजी और स्थाई रूप से बढ़ाने के उद्देश्य से बागवानी आधारित नगदी फसलों पर विशेष ध्यान दे रही है। इसी के तहत राज्य की प्रत्येक पंचायत में 15 एकड़ क्षेत्र में एक संकुल विकसित किए जा रहे हैं, जहां टमाटर, मिर्च और लहसुन जैसी उच्च मूल्य वाली फसलों की खेती की जाएगी।
कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने सोमवार को कहा कि ये फसलें केवल उत्पादन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि किसानों को नकद आय उपलब्ध कराने वाली फसलें हैं, जिनसे कम समय में अधिक लाभ संभव है।
उन्होंने कहा कि परंपरागत खेती की तुलना में बागवानी फसलों से किसानों को कई गुना अधिक शुद्ध आमदनी प्राप्त होती है, इसी कारण राज्य सरकार नगदी फसलों पर आधारित कृषि मॉडल को विशेष प्राथमिकता दे रही है।
मंत्री ने बताया कि यह योजना प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2025-26 में लागू की गई है और यह रैयत तथा गैर-रैयत, दोनों प्रकार के किसानों के लिए समान रूप से उपलब्ध है। बिहार की अनुकूल जलवायु, उपजाऊ भूमि और परिश्रमी किसान इस योजना की सफलता का मजबूत आधार हैं।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत किसानों को उन्नत, उच्च उत्पादक और जलवायु-अनुकूल बीज, वैज्ञानिक तकनीकी मार्गदर्शन, प्रसंस्करण, भंडारण तथा विपणन से सीधा जुड़ाव उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के माध्यम से संगठित बाजार तक पहुंच सुनिश्चित की जा रही है, ताकि किसानों को उनकी उपज का बेहतर और स्थिर मूल्य मिल सके।
भाषा कैलाश राजकुमार रमण
रमण

Facebook


