इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचडीएफसी के बीच सह-ऋण करार

इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचडीएफसी के बीच सह-ऋण करार

इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचडीएफसी के बीच सह-ऋण करार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: April 21, 2021 2:34 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (आईबीएच) तथा आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लि. ने रणनीतिक सह-ऋण भागीदारी की है। इसके तहत प्रतिस्पर्धी दरों पर आवास ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

इंडियाबुल्स हाउसिंग ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि आईबीएच संयुक्त रूप से तैयार ऋण नीति के तहत खुदरा आवास ऋण का सृजन करेगी। इसमें से 20 प्रतिशत ऋण उसके खातों में रहेगा और शेष एचडीएफसी के खातों में रहेगा। ऋण के पूरे चक्र के दौरान आईबीएच ऋण खाते को सेवा देगी।

एचडीएफसी लि. भारत में आवास वित्त उद्योग की प्रमुख कंपनी है। दिसंबर, 2020 के अंत तक इसके प्रबंधन के तहत 5.52 लाख करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां थीं।

 ⁠

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में