कोल इंडिया की इकाई एमसीएल ने बिजली संयंत्रों को कोयले के 85 से अधिक रेक भेजे |

कोल इंडिया की इकाई एमसीएल ने बिजली संयंत्रों को कोयले के 85 से अधिक रेक भेजे

कोल इंडिया की इकाई एमसीएल ने बिजली संयंत्रों को कोयले के 85 से अधिक रेक भेजे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : September 7, 2021/8:25 pm IST

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सीआईएल की शाखा महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने बताया कि उसने सोमवार को बिजली संयंत्रों को कुल 85 रेक कोयला भेजा है, जबकि 84 रेक का लक्ष्य था।

एमसीएल का यह कदम कोयले की कमी से जूझ रहे देश के बिजली संयंत्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की शाखा ने बयान में कहा, ‘‘एमसीएल ने 84 रेक के लक्ष्य के मुकाबले बिजली संयंत्रों को कुल 85 रेक कोयला भेजा।’’

बयान में कहा गया कि बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति बढ़ाते हुए एमसीएल ने सोमवार को ओडिशा स्थित अपनी खदानों से उपभोक्ताओं को पांच लाख टन अधिक कोयला भेजा। बयान में कहा गया है कि एमसीएल ने पांच लाख टन कोयला उठाव के लक्ष्य को 5.18 लाख टन कोयले का उठाव कर पार किया है।

इसमें कहा गया है कि सड़क मार्ग से कोयले का उठाव 1.32 लाख टन रहा जबकि लक्ष्य 99 हजार टन का था। इससे पहले कंपनी ने 30 अगस्त को रेलवे के जरिये एक दिन में सबसे अधिक कोयला आपूर्ति का रिकार्ड बनाया था।

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers