कोल इंडिया का उत्पादन सितंबर में घटकर 4.89 करोड़ टन रहा

कोल इंडिया का उत्पादन सितंबर में घटकर 4.89 करोड़ टन रहा

कोल इंडिया का उत्पादन सितंबर में घटकर 4.89 करोड़ टन रहा
Modified Date: October 1, 2025 / 10:48 pm IST
Published Date: October 1, 2025 10:48 pm IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि सितंबर में उसका उत्पादन 3.9 प्रतिशत घटकर 4.89 करोड़ टन रह गया।

उत्पादन में यह गिरावट सरकार द्वारा सूखे ईंधन के आयात को कम करने के लिए कोयला उत्पादन बढ़ाने के प्रयासों के बावजूद आई है।

 ⁠

कोल इंडिया लिमिटेड ने बीएसई को दी नियामकीय सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में कंपनी का उत्पादन 5.09 करोड़ टन था।

हालांकि देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनी ने इस गिरावट का कोई कारण नहीं बताया।

सितंबर में उत्पादन में गिरावट दर्ज करने वाली सीआईएल की अनुषंगी कंपनियों में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल), सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल), वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) और महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) शामिल हैं।

कोल इंडिया की इकाई नॉर्थ ईस्टर्न कोलफील्ड्स (एनईसी) के उत्पादन में भी गिरावट आई।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में