कोयला मंत्रालय शुक्रवार को रोड शो करेगा आयोजित
कोयला मंत्रालय शुक्रवार को रोड शो करेगा आयोजित
नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) कोयला मंत्रालय राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को एक रोड शो आयोजित करेगा।
यह उद्योग जगत के लोगों, निवेशकों तथा नीति निर्माताओं को विचारों का आदान-प्रदान करने, निवेश के अवसरों का पता लगाने और कोयला गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए सहयोगी रणनीतियों की पहचान करने के वास्ते एक मंच प्रदान करेगा।
भारत ने 2030 तक 10 करोड़ टन कोयला गैसीकरण का लक्ष्य रखा है।
कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
कोयला मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि यह रोड शो मंत्रालय द्वारा हाल ही में शुरू की गई वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के 13वें दौर के बाद आयोजित किया जा रहा है। इससे कंपनियों को विभिन्न उद्देश्यों के लिए कोयले का खनन और उपयोग करने में मदद मिलेगी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत में कोयला गैसीकरण प्रौद्योगिकियों को बढ़ाने, निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए उपयुक्त व्यवसाय मॉडल विकसित करने और वाणिज्यिक स्तर पर स्वदेशी गैसीकरण प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श करना है।
सरकार ने कोयला और लिग्नाइट गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए जनवरी 2024 में 8,500 करोड़ रुपये की वित्तीय प्रोत्साहन योजना शुरू की थी।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



