पिछले 15 दिनों में कोयला उत्पादन में तेजी आईः मंत्रालय

पिछले 15 दिनों में कोयला उत्पादन में तेजी आईः मंत्रालय

पिछले 15 दिनों में कोयला उत्पादन में तेजी आईः मंत्रालय
Modified Date: October 30, 2023 / 08:59 pm IST
Published Date: October 30, 2023 8:59 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) कोयला उत्पादक राज्यों में अक्टूबर की शुरुआत में बारिश होने के बाद पिछले 15 दिनों में देश के कोयला उत्पादन में तेजी आई है। इस दौरान सभी स्रोतों से कोयला उत्पादन 26.40 लाख टन प्रतिदिन रहा।

कोयला मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘चालू वित्त वर्ष के दौरान 28 अक्टूबर तक देश में कोयला उत्पादन पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 12.81 प्रतिशत बढ़ गया है।’

पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में कोयले की कुल आपूर्ति में 11.70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस दौरान बिजली क्षेत्र को कोयला आपूर्ति 7.87 प्रतिशत बढ़ी है।

 ⁠

कोयला-आधारित बिजली संयंत्रों में कोयले के भंडार में पहले कमी देखी जा रही थी, लेकिन पिछले 10 दिनों के दौरान इसमें वृद्धि की प्रवृत्ति देखी गई है। इससे पता चलता है कि ताप-विद्युत संयंत्रों में कोयले की आपूर्ति और प्राप्ति खपत से अधिक है।

कुल मिलाकर केंद्र और राज्य सरकार की बिजली उत्पादक कंपनियों सहित ताप विद्युत संयंत्रों में कोयले का स्टॉक बढ़ा है।

बयान के मुताबिक, ’28 अक्टूबर तक कोल इंडिया एवं एससीसीएल की खदानों, निजी उपभोग वाली खदानों और परिवहन में शामिल कोयले का कुल स्टॉक 5.32 करोड़ टन है जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 3.74 करोड़ टन था। इस तरह 42.32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।’

भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में